Monday, December 31, 2012

अब दर्श दिखाओ कान्हा

जय श्री कृष्णा

माखन छोड़ चक्र उठाओ कान्हा

आज वक़्त है दुष्टों के संहार का

अब देर न लगाओ कान्हा

नव वर्ष में सब सुखी हों

सब तुम पर है कान्हा

आज दुनिया फिर से संकट में है

तुम दर्श दिखाओ कान्हा

सब का नया वर्ष सुखमय बनाओ कान्हा

अब देर ना लगाओ

दर्श दिखाओ कान्हा

3 comments:



  1. ♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
    ♥♥नव वर्ष मंगलमय हो !♥♥
    ♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥



    सब सुखी हों
    सब तुम पर है कान्हा !

    आज दुनिया फिर से संकट में है ...
    तुम दर्श दिखाओ कान्हा !!

    श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे !

    आदरणीया रमा अजय जी
    सप्रेम जय श्रीकृष्ण !

    मंगलकामनाओं सहित…
    राजेन्द्र स्वर्णकार
    ◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार राजेंदर जी ,,,नव वर्ष मंगलमय हो

      Delete