Thursday, October 31, 2013

धनतेरस

धनतेरस

प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि के दिन धन तेरस का त्योहार मनाया जाता है।

 इस दिन से ही पंच दिवसीय त्योहार शुरू होता है जो भाई दूज के साथ समाप्त होता है।


  धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरी हाथों में स्वर्ण कलश लेकर सागर मंथन से उत्पन्न हुए।

 धनवंतरी ने कलश में भरे हुए अमृत से देवताओं को अमर बना दिया।

 धनवंतरी के उत्पन्न होने के दो दिनों बाद देवी लक्ष्मी प्रकट हुई।

इसलिए दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।

इस दिन सोना ,चांदी या बर्तन खरीदने शुभ माना  जाता  है


 

Sunday, October 27, 2013

ॐ श्री हरि: करवाचौथ की कथा... विधि अनुसार

ॐ श्री हरि: करवाचौथ की कथा... विधि अनुसार:                करवाचौथ पूजन मों  10 अथवा 13 करवे अपनी सामर्थ्य अनुसार रखें पूजन विधि बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी पर शिव-पार्वती, स्वामी का...

करवाचौथ की कथा... विधि अनुसार


               करवाचौथ
पूजन मों 10 अथवा 13 करवे अपनी सामर्थ्य अनुसार रखें

पूजन विधि
बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी पर शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रमा की स्थापना करें। मूर्ति के अभाव में सुपारी पर नाड़ा बाँधकर देवता की भावना करके स्थापित करें। पश्चात यथाशक्ति देवों का पूजन करें।

पूजन हेतु निम्न मंत्र बोलें 
-
'ॐ शिवायै नमः' से पार्वती का, 'ॐ नमः शिवाय' से शिव का, 'ॐ षण्मुखाय नमः' से स्वामी कार्तिकेय का, 'ॐ गणेशाय नमः' से गणेश का तथा 'ॐ सोमाय नमः' से चंद्रमा का पूजन करें।

करवों में लड्डू का नैवेद्य रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित कर पूजन समापन करें। करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें अथवा सुनें।

सायंकाल चंद्रमा के उदित हो जाने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य प्रदान करें। इसके पश्चात ब्राह्मण, सुहागिन स्त्रियों व पति के माता-पिता को भोजन कराएँ। भोजन के पश्चात ब्राह्मणों को यथाशक्ति दक्षिणा दें।

पति की माता (अर्थात अपनी सासूजी) को उपरोक्त रूप से अर्पित एक लोटा, वस्त्र व विशेष करवा भेंट कर आशीर्वाद लें। यदि वे जीवित न हों तो उनके तुल्य किसी अन्य स्त्री को भेंट करें। इसके पश्चात स्वयं व परिवार के अन्य सदस्य भोजन करें।

प्रथम कथा
बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहाँ तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी।

शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्य देकर ही खा सकती है। चूँकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।

सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चाँद उदित हो रहा हो।

इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चाँद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चाँद को देखती है, उसे अर्घ्य देकर खाना खाने बैठ जाती है।

वह पहला टुकड़ा मुँह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुँह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बौखला जाती है।
उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं और उन्होंने ऐसा किया है।

सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है।

एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियाँ करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियाँ उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से 'यम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो' ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।

इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूँकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह के वह चली जाती है।

सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है। भाभी उससे छुड़ाने के लिए नोचती है, खसोटती है, लेकिन करवा नहीं छोड़ती है।

अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अँगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुँह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्रीगणेश-श्रीगणेश कहता हुआ उठ बैठता है।

 इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है। हे श्री गणेश माँ गौरी जिस प्रकार करवा को चिर सुहागन का वरदान आपसे मिला है, वैसा ही सब सुहागिनों को मिले।

द्वितीय कथा
इस कथा का सार यह है कि शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था। 

नियमानुसार उसे चंद्रोदय के बाद भोजन करना था, परंतु उससे भूख नहीं सही गई और वह व्याकुल हो उठी। 
उसके भाइयों से अपनी बहन की व्याकुलता देखी नहीं गई और उन्होंने पीपल की आड़ में आतिशबाजी का सुंदर प्रकाश फैलाकर चंद्रोदय दिखा दिया और वीरवती को भोजन करा दिया।

परिणाम यह हुआ कि उसका पति तत्काल अदृश्य हो गया। अधीर वीरवती ने बारह महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत रखा और करवा चौथ के दिन उसकी तपस्या से उसका पति पुनः प्राप्त हो गया।   
 
 करवा माँ से चिर सुहागन होने का आशीरवाद लें.. श्रद्धा पूर्वक वर्त को सम्पन्न करे

  जै करवा माँ

Saturday, October 26, 2013

ॐ श्री हरि: कार्तिक मास में दीपदान का महत्व.... रमा

ॐ श्री हरि: कार्तिक मास में दीपदान का महत्व.... रमा: दीपदान के लिए कार्तिक माह का विशेष महत्व है.  शास्त्रों के अनुसार इस माह भगवान विष्णु चार माह की अपनी योगनिद्रा से जागते हैं. विष्णु जी को न...

कार्तिक मास में दीपदान का महत्व.... रमा

दीपदान के लिए कार्तिक माह का विशेष महत्व है. 

शास्त्रों के अनुसार इस माह भगवान विष्णु चार माह की अपनी योगनिद्रा से जागते हैं. विष्णु जी को निद्रा से जगाने के लिए महिलाएं विष्णु जी की सखियां बनती हैं और दीपदान तथा मंगलदान करती हैं. 

इस प्रकार देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं और अपना कार्यभार संभालते हैं. इस माह में दीपदान करने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में छाया अंधकार दूर होता है. व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है.

पदमपुराण के अनुसार कार्तिक के महीने में शुद्ध घी अथवा तेल का दीपक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्यानुसार जलाना चाहिए. 

इस माह में जो व्यक्ति घी या तेल का दीया जलाता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फलों की प्राप्ति होती है. मंदिरों में और नदी दीपदान के लिए कार्तिक माह का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार इस माह भगवान विष्णु चार माह की अपनी योगनिद्रा से जागते हैं.

 विष्णु जी को निद्रा से जगाने के लिए महिलाएं विष्णु जी की सखियां बनती हैं और दीपदान तथा मंगलदान करती हैं. इस प्रकार देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं और अपना कार्यभार संभालते हैं. इस माह में दीपदान करने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में छाया अंधकार दूर होता है. व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है.

पदमपुराण के अनुसार कार्तिक के महीने में शुद्ध घी अथवा तेल का दीपक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्यानुसार जलाना चाहिए

इस माह में जो व्यक्ति घी या तेल का दीया जलाता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फलों की प्राप्ति होती है. मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. पदमपुराण में यह भी लिखा है कि दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है.

 इसी माह में हरिबोधिनी एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के समक्ष कपूर का दीपक जलाने से श्रद्धालु को मोक्ष की प्राप्ति होती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक दीपदान का विशिष्ट महत्व है. ऎसा माना जाता है कि त्रयोदशी के दीपदान से भगवान विष्णु तथा देवी लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. व्यक्ति के घर में सुख तथा समृद्धि बढ़ती है.

दीपदान की यह परम्परा प्राचीन समय से चली आ रही है, जो आज तक जारी है. 

प्राचीन समय से ही दीपदान की यह परंपरा मंगलकारी मानी गई है. इसलिए आधुनिक समय में आज भी दीपदान किया जाता है. 

कार्तिक के इस माह में महिलाएं प्रतिदिन आटे से बने दीपक को जलाकर दीपदान करती है. 

दीपदान करने के लिए कई अवसर आते हैं तथा कई पवित्र स्थानों पर यह दान किया जाता है. 

दीपदान करने का अर्थ केवल सौभाग्य में वृद्धि करना है. कई रुपों में जीवन में छाया अंधकार दूर होता है. नए प्रकाश में श्रद्धालु नई राह को तलाशते हैं. दीपदान करने से अपना सुख तथा समृद्धि तो बढ़ती ही है, साथ में जुडे़ लोगों के सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. 

पदमपुराण में यह भी लिखा है कि दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है. 

इसी माह में हरिबोधिनी एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के समक्ष कपूर का दीपक जलाने से श्रद्धालु को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक दीपदान का विशिष्ट महत्व है. ऎसा माना जाता है कि त्रयोदशी के दीपदान से भगवान विष्णु तथा देवी लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. व्यक्ति के घर में सुख तथा समृद्धि बढ़ती है.

दीपदान की यह परम्परा प्राचीन समय से चली आ रही है, जो आज तक जारी है.

 प्राचीन समय से ही दीपदान की यह परंपरा मंगलकारी मानी गई है. इसलिए आधुनिक समय में आज भी दीपदान किया जाता है.

 कार्तिक के इस माह में महिलाएं प्रतिदिन आटे से बने दीपक को जलाकर दीपदान करती है. दीपदान करने के लिए कई अवसर आते हैं तथा कई पवित्र स्थानों पर यह दान किया जाता है. दीपदान करने का अर्थ केवल सौभाग्य में वृद्धि करना है.

 कई रुपों में जीवन में छाया अंधकार दूर होता है. नए प्रकाश में श्रद्धालु नई राह को तलाशते हैं. दीपदान करने से अपना सुख तथा समृद्धि तो बढ़ती ही है, साथ में जुडे़ लोगों के सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.


Monday, October 7, 2013

शुभ नवरात्री ..माँ चंद्रघंटा

जय माता की


ॐ श्री माता चंद्रघंटा नमः ॐ । शुभ नवरात्रि

1- पिण्डज प्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्र कैर्युता | प्रसादं तनुते मह्यं चंद्र घंष्टेति विश्रुता ||
2- या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
----...
3- ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी , दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाह: स्वधा नमोस्तुते |

अर्थात - जयन्ती, मंगला, काली, भद्रकाली, कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा और स्वधा- इन नामों से प्रसिद्ध जगदम्बिके! आपको मेरा नमस्कार है।
-------

माँ चंद्रघंटा के माथे पर घंटे आकार का अर्धचन्द्र है, जिस कारण इन्हें चन्द्रघंटा कहा जाता है. माता का शरीर स्वर्ण के समान उज्जवल है. इनका वाहन सिंह है और इनके दस हाथ हैं जो की विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित रहते हैं. सिंह पर सवार मां चंद्रघंटा का रूप युद्ध के लिए उद्धत दिखता है और उनके घंटे की प्रचंड ध्वनि से असुर और राक्षस भयभीत करते हैं. भगवती चंद्रघंटा की उपासना करने से उपासक आध्यात्मिक और आत्मिक शक्ति प्राप्त करता है और जो श्रद्धालु इस दिन श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक दुर्गा सप्तसती का पाठ करता है, वह संसार में यश, कीर्ति एवं सम्मान को प्राप्त करता है. माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना भक्तो को सभी जन्मों के कष्टों और पापों से मुक्त कर इसलोक और परलोक में कल्याण प्रदान करती है और भगवती अपने दोनों हाथो से साधकों को चिरायु, सुख सम्पदा और रोगों से मुक्त होने का वरदान देती हैं.

आप सभी को सपरिवार जगतजननी, जगत-स्वरूपा, जगत-कल्याणी , जगत-स्वामिनी, माता आदिशक्ति नव-दुर्गा की परम कृपा प्राप्त हो ॥

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐ - शुभ नवरात्रि - ॐॐॐॐॐॐॐॐॐ