जय श्री कृष्णा
माखन छोड़ चक्र उठाओ कान्हा
आज वक़्त है दुष्टों के संहार का
अब देर न लगाओ कान्हा
नव वर्ष में सब सुखी हों
सब तुम पर है कान्हा
आज दुनिया फिर से संकट में है
तुम दर्श दिखाओ कान्हा
सब का नया वर्ष सुखमय बनाओ कान्हा
अब देर ना लगाओ
दर्श दिखाओ कान्हा |