शिव
महा शिवरात्रि
इस पवित्र त्यौहार को पद्मराजराथ्री के नाम से भी जाना जाता है इस त्यौहार को हर साल माघ या फाल्गुन मास की त्रयोदशी या चतुर्दशी को मनाया जाता है शिव पूजा को करने का उचित समय निशिता कला बताया गया है इस दिन सभी शिव मंदिरों में लिंगोदभाव की पूजा की जाती है शिव लिंग को जल, दूध और शहद से स्नान करवा कर लकड़ी, सेब और बेल पत्र से पूजा की जाती है साथ ही भक्त जन ॐ नमह शिवाय का उच्चारण करते है |